विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

फिलीपींस के मिंडानाओ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

फिलीपींस के मिंडानाओ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
मनीला: फिलीपींस के मिंडानाओ में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 रही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएसजीएस के हवाले से बताया कि यह भूकंप सारानगनी प्रांत में ग्लान शहर के पास सुबह लगभग 4.23 बजे महसूस किए गए.

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी प्रमुख रेनाटो सोलिडम ने कहा कि क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों को संभावित सुनामी को लेकर चेता दिया गया है. हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: