विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

पाकिस्तान में भूकम्प में 40 मरे, 300 घायल

पाकिस्तान में भूकम्प में 40 मरे, 300 घायल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकम्प में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के हवाले से दी।

एनडीएमए के प्रवक्ता इरशाद भाटी ने कहा कि सभी मौतें दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलुचिस्तान के वाशुक जिले के माशकेल इलाके में हुई हैं।

भाटी ने कहा, बचाव दल ने 40 लोगों के मारे जाने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है तथा कई लोगों के मलबे के अंदर दबे होने की वजह से हताहतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

भाटी के मुताबिक, मिलिट्री ऑपरेशन्स डाइरेक्टोरेट ऑफ पाकिस्तान आर्मी इस बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहा है तथा इसने 62 विंग ऑफ फ्रंटियर कॉर्प्स बलुचिस्तान और चिकित्सकों के दल सहित सेना को माशकेल भेजा है। भाटी का कहना है कि घनी आबादी की वजह से राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।

एनडीएमए ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमोसफेयर रिसर्च कमिशन (एसयूपीएआरसीओ) से प्रभावित इलाके की तस्वीरें लेने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता इंटर सर्विस पबिल्क रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि राहत कार्य में दो हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है जिनकी मदद से कई घायलों को निकाला गया है तथा इन्हें वाशुक, खुजदर और क्वेटा जिले के अस्पतालों में ले जाया गया है।

पाकिस्तानी मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश की सीमा से सटे ईरान के पर्वतीय इलाके खाश में धरती से 79 किलोमीटर की गहराई पर 7.9 तीव्रता का भूकम्प आया, जिससे पाकिस्तान का दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिम भाग प्रभावित हुआ है। इस हादसे में 1,000 घर नष्ट होने की खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में भूकंप, भूकंप, Pakistan, Earthquake In Pakistan