विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में 80 करोड़ डॉलर की कमी आ गई, फोर्ब्स की सूची में नीचे लुढ़के

डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में 80 करोड़ डॉलर की कमी आ गई, फोर्ब्स की सूची में नीचे लुढ़के
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति साल 2015 के मुकाबले इस साल 80 करोड़ डॉलर कम है जिसकी वजह से फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में वे 35 पायदान नीचे लुढ़क गए हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक ट्रंप की कुल संपत्ति 3.7 अरब डॉलर है जो पिछले साल के मुकाबले 80 करोड़ डॉलर कम है. मंगलवार को जारी फोर्ब्स की सूची में वे 35 स्थान लुढ़कर 156वें पायदान पर आ गए हैं. पिछले साल अक्टूबर में ट्रंप की कुल संपत्ति 4.5 अरब डॉलर थी और वे ‘400 सबसे अमीर अमेरिकियों की फोर्ब्स की सूची में’’ 121वें पायदान पर थे.

ट्रंप और उनके पिता 1982 में आई पहली सूची में भी थे और उनकी साझा संपत्ति 20 करोड़ डॉलर थी. लेकिन 1990 में कारोबार में हुए घाटे के बाद ट्रंप इस सूची से बाहर हो गए थे. छह साल बाद 45 करोड़ डॉलर संपत्ति के साथ वे सूची में फिर लौट आए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, संपत्ति में 80 करोड़ डॉलर की कमी, फोर्ब्स सूची, America, Donald Trump, Republican Candidate, Net Worth Declined By $ 80 Crore, Forbes List 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com