
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप हमारी सेना के मुकाबले पुतिन पर भरोसा करेंगे, तीसरी डिबेट में हिलेरी
ट्रंप ने कहा, पुतिन का करीबी नहीं, लेकिन पुतिन से रिश्ते बेहतर रहेंगे
ट्रंप ने कहा, पुतिन के मन में हिलेरी या बराक ओबामा के लिए कोई सम्मान नहीं
पिछली दो डिबेट के मुकाबले तीसरी डिबेट के दौरान महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर ज़्यादा चर्चा हुई, और दोनों प्रत्याशी व्यक्तिगत हमलों से बचते दिखे, लेकिन फिर भी हिलेरी ने कहा कि ट्रंप ने हालिया साइबर हमलों के लिए रूस और पुतिन की आलोचना तक नहीं की थी.
हिलेरी ने दावा किया, "वह (डोनाल्ड ट्रंप) हमारी रक्षा करने के लिए वचनबद्ध सेना तथा खुफिया अधिकारियों की तुलना में व्लादिमिर पुतिन पर ज़्यादा भरोसा करेंगे..."
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों तथा होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा है कि डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी पर हुए हालिया साइबर हमलों तथा चोरी गए ईमेल के लीक होने के लिए रूसी नेतृत्व ज़िम्मेदार था.
उधर, ट्रंप ने इस बात से साफ इंकार किया कि वह पुतिन के करीबी हैं, लेकिन यह ज़रूर कहा कि हिलेरी के मुकाबले पुतिन से उनके रिश्ते निश्चित रूप से बेहतर रहेंगे.
ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (पुतिन ने) मेरे बारे में अच्छी बातें कही हैं... उनके (पुतिन के) मन में इनके (हिलेरी के) लिए कोई सम्मान नहीं है, उनके (पुतिन के) मन में हमारे राष्ट्रपति के लिए कोई सम्मान नहीं है, और मेरे ख्याल से हम बहुत बड़ी मुसीबत में हैं..."
हिलेरी ने जवाब में कहा, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह शायद एक कठपुतली को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पाने जा रहे हैं..."
ट्रंप ने तुरंत पलटवार किया, "नहीं, कठपुतली आप हैं... पुतिन ने इन्हें (हिलेरी को) और (बराक) ओबामा को हर बार हर मौके पर मात दी है..."
हिलेरी ने यह भी कहा कि परमाणु हथियारों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप 'लापरवाह' रहे हैं, और न्यूक्लियर कोड के संदर्भ में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमिर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिकी राष्ट्रपति बहस, प्रेसिडेंशियल डिबेट, Hillary Clinton, Donald Trump, Vladimir Putin, US Presidential Debate, US Presidential Candidate, US Presidential Campaign