Coronavirus के कारण पूरी दुनिया एक मंच पर आ गयी है. अबतक दुनिया में 10, 000 से अधिक लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. चीन से शुरु हुए इस वायरस का प्रकोप दुनिया के लगभग 200 देशों में पहुंच चुका है. अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे देशों में इस संकट का गहरा असर हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति से बात की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा है, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अभी बहुत अच्छी बातचीत हुई. विश्व के बड़े हिस्से में विध्वंस करने वाले कोरोनावायरस पर बहुत विस्तार से चर्चा की गई. इस मामले पर चीन ने बहुत कुछ किया है और वायरस की एक मजबूत समझ विकसित की है. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं"
Just finished a very good conversation with President Xi of China. Discussed in great detail the CoronaVirus that is ravaging large parts of our Planet. China has been through much & has developed a strong understanding of the Virus. We are working closely together. Much respect!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 27, 2020
गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के शिकार हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बोरिस जॉनसन में हल्के लक्षण दिखाई दिए और कोरोना वायरस की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वो सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे.ब्रिटिश पीएम ने लिखा, 'पिछले 24 घंटों में मुझमें हल्के लक्षण दिखे हैं और मेरी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रहा हूं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा. हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं.'
VIDEO: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोनावायरस से संक्रमित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं