विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से वैश्विक मुद्दों पर की बात 

व्हाइट हाइस की तरफ से बताया गया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच उत्तर कोरिया से जुड़े साझा हितों, सीरिया और इराक में संकट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से वैश्विक मुद्दों पर की बात 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुअल मैक्रों के साथ शुक्रवार को फोन पर विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. व्हाइट हाइस की तरफ से बताया गया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच उत्तर कोरिया से जुड़े साझा हितों, सीरिया और इराक में संकट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें : बराक ओबामा की आलोचना करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब खुद दो हफ्ते की छुट्टी पर

आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी हुई बात
व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से सीरिया तथा इराक के मौजूदा संकट और ईरान के बुरे व्यवहार का सामना करने के लिए, आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.  उन्होंने लीबिया में राजनीतिक स्थिरता स्थापित करने और अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने पर भी चर्चा की. 

यह भी पढ़ें : अमेरिका, इस्राइल से नई दिल्ली की नजदीकी बढ़ने के बावजूद भारत से रूस के संबंध मजबूत

वीडियो देखें  : अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया



वेनेजुएला के मुद्दे पर भी चर्चा
व्हाइट हाउस ने कहा, वे इस बात पर सहमत हुए कि मादुरो शासन को वेनेजुएला में नागरिकों के अधिकारों को जरूर बहाल करना चाहिए और यूक्रेन में शांतिपूर्ण समझौते के लिए सभी पक्षों द्वारा मिन्स्क समझौते को लागू करने के महत्व को भी दोहराया. उन्होंने कहा, अंत में उन्होंने उत्तर कोरिया से जुड़े साझा हितों पर चर्चा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com