विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

डोनाल्ड ट्रंप का आरोप- राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हैकिंग में रूस का हाथ

डोनाल्ड ट्रंप का आरोप- राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हैकिंग में रूस का हाथ
डोनाल्ड ट्रंप ...
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान साइबर हमलों की साजिश में रूस का हाथ था. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद न्यूयॉर्क में अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, जहां तक हैकिंग की बात है तो मुझे लगता है कि इसमें रूस का हाथ था.

ट्रंप ने कहा, उन्हें (पुतिन) को यह नहीं करना चाहिए और वह नहीं करेंगे. अमेरिका में मेरे नेतृत्व के तहत रूस को अधिक सम्मान मिलेगा.

ट्रंप ने हैकिंग में रूस के शामिल होने से इनकार करने के कई महीनों बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर इससे सहमति जताई. गौरतलब है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अक्टूबर से ही रूस पर हैकिंग का आरोप लगाती आ रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, साइबर हमला, रूस, अमेरिका, Donald Trump, Cyber Attack, Russia, America