विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2018

ट्रम्प ने अमेरिकी मीडिया की आलोचना की, कहा-पुतिन के साथ ‘शानदार’ मुलाकात रही

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही.

ट्रम्प ने अमेरिकी मीडिया की आलोचना की, कहा-पुतिन के साथ ‘शानदार’ मुलाकात रही
फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य धारा की अमेरिकी मीडिया हेलसिंकी वार्ता को कमतर दिखाने की कोशिश कर रही है. ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ पुतिन के साथ मुलाकात शानदार रही और इसे कमतर दिखाने के लिये ‘ फेक न्यूज ’ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.’’

यह भी पढ़ें: हेलसिंकी में पुतिन से मिले ट्रंप, कहा- अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की बात पर विश्वास नहीं

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ यह हमारे देश के लिये बहुत बुरा है !’’    ट्रम्प के विरोधी रूस के साथ उनके संबंध को लेकर बहुत आलोचक रहे हैं. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने अपनी ऐतिहासिक शिखर वार्ता में दुनिया की दो सबसे बड़ी परमाणु शक्तियों के बीच तनावपूर्ण संबंधों में नयी शुरूआत की प्रतिबद्धता जतायी थी. 

VIDEO: सिंपल समाचार : क्या ट्रंप यूरोप को आर्थिक मंदी की तरफ धकेल रहे हैं?
रूस के अमेरिकी राजनीति में हस्तक्षेप के आरोपों के बावजूद पुतिन के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाने के इच्छुक ट्रंप ने शिखर वार्ता से पहले दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के लिए अपने पूर्ववर्तियों की ‘‘ बेवकूफी ’’ को जिम्मेदार ठहराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com