
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर कटौती के छह महीने पूरे होने पर इसका जश्न मनाया. इस कर कटौती के देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक नतीजे देखने को मिले थे. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, व्हाइट हाउस में शुक्रवार को संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत दुरुस्त है.
अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत के स्तर को छू सकती है: डोनाल्ड ट्रंप
उन्होंने कहा, "छह महीने पहले, हमने अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कर कटौती संबंधी योजना पर हस्ताक्षर कर चमत्कार किया था." बीते दिसंबर को कंपनियों और अमीरों के लिए कर में कटौती सहित कई योजनाओं को मंजूरी दी गई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद गिरफ्तार
ट्रंप ने कहा कि उनके कर सुधार से अमेरिकी कामगारों को नए रोजगार मिलने में अधिक वेतन पाने में मदद मिली है. ट्रंप ने कहा कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कंपनियों अब अमेरिका में अधिक निवेश कर रही हैं और यहां नए संयंत्र खोल रही हैं, जिससे हमारे लोगों को रोजगार मिल रहा है, यह सब नए कर सुधारों से ही हुआ है. ट्रंप ने इस दौरान कई बार कम बेरोजगारी दर का हवाला दिया. अमेरिका में बेरोजगारी दर मई में 3.8 फीसदी रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत के स्तर को छू सकती है: डोनाल्ड ट्रंप
उन्होंने कहा, "छह महीने पहले, हमने अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कर कटौती संबंधी योजना पर हस्ताक्षर कर चमत्कार किया था." बीते दिसंबर को कंपनियों और अमीरों के लिए कर में कटौती सहित कई योजनाओं को मंजूरी दी गई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति के विरोध में भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद गिरफ्तार
ट्रंप ने कहा कि उनके कर सुधार से अमेरिकी कामगारों को नए रोजगार मिलने में अधिक वेतन पाने में मदद मिली है. ट्रंप ने कहा कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों कंपनियों अब अमेरिका में अधिक निवेश कर रही हैं और यहां नए संयंत्र खोल रही हैं, जिससे हमारे लोगों को रोजगार मिल रहा है, यह सब नए कर सुधारों से ही हुआ है. ट्रंप ने इस दौरान कई बार कम बेरोजगारी दर का हवाला दिया. अमेरिका में बेरोजगारी दर मई में 3.8 फीसदी रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं