विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की : बराक ओबामा

डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की  : बराक ओबामा
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली मुलाकात में कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की है. ओबामा ने गुरुवार को हुई मुलाकात के बारे में कहा, मेरी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि अगले दो महीने में सत्ता का हस्तांतरण सहज हो. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप सफल होंगे तो देश सफल होगा.

चुनाव के दौरान अमेरिकी समाज में कई मुद्दों पर मतभेद सामने आने पर ओबामा ने कहा, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि पार्टी और राजनीतिक वरीयताओं की परवाह किए बिना सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सब एक साथ आएं.

ट्रंप ने कहा कि ओबामा के साथ बातचीत उम्मीद से अधिक लंबी चली. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. ट्रंप ने भविष्य में ओबामा के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, Barack Obama, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com