
चीन बना रहा भारत के खिलाफ 'दो हफ्तों के भीतर सैन्य अभियान' योजना : विशेषज्ञ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन बना रहा भारत के खिलाफ सैन्य अभियान योजना
यह जानकारी एक सरकारी अखबार में छपे लेख में दी गई है
सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच बीते 16 जून से गतिरोध
यह भी पढ़ें- चीन के एक सैन्य विशेषज्ञ ने कहा, चीन डोकलाम से सैनिकों को नहीं हटाएगा
भूटान ने चीन के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि यह इलाका उसका है. इसके साथ ही उसने बीजिंग पर आरोप लगाया कि वह उन समझौतों का उल्लंघन कर रहा है, जिनका उद्देश्य सीमाई विवाद सुलझने तक यथास्थिति बनाए रखना है.
यह भी पढ़ें- धमकी भरे अंदाज में फिर बोला चीन, कहा- संयम की एक सीमा होती है
भारत का कहना है कि चीन की ओर से किया गया सड़क निर्माण का काम एकपक्षीय कार्रवाई है और इससे यथास्थिति में बदलाव होता है. भारत को डर है कि इस सड़क की मदद से चीन भारत की अपने पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच को खत्म कर सकता है.
शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स के शोधार्थी हू झियोंग के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने कहा, ‘चीन डोकलाम में अपने और भारत के बीच सैन्य गतिरोध को लंबा नहीं खिंचने देगा. भारतीय सैनिकों को दो हफ्तों के भीतर निकाल बाहर करने के लिए एक छोटे स्तर का सैन्य अभियान चलाए जा सकता है.’ ‘विशेषज्ञ’ ने अखबार में लिखा कि ‘चीनी पक्ष इस अभियान से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय को इसके बारे में सूचित करेगा.’
वीडियो- चीन के मुद्दे पर राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस गतिरोध को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए जरूरी है कि दोनों पक्ष पहले अपने सैनिकों को हटाएं और फिर वार्ता करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं