विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

सुप्रीम कोर्ट के रुख से मायूस हूं : इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की तहरीक−ए−इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के रुख पर मायूसी जाहिर की है। कोर्ट ने अवमानना के मामले में कल पेशी के बाद गिलानी को दो हफ्ते का वक्त दे दिया।

एनडीटीवी से खास बातचीत में इमरान खान ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की आलोचना करते हुए कहा कि गिलानी अवाम के साथ खड़े होने की बजाय भ्रष्ट जरदारी के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री गिलानी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए स्विस अधिकारियों को चिट्ठी न लिखकर कोर्ट के आदेश की अवमानना की है, जबकि गिलानी ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने चिट्ठी इसलिए नहीं लिखी, क्योंकि राष्ट्रपति को संवैधानिक छूट हासिल है। इमरान खान ने कहा कि स्विस बैंक में जरदारी के पांच अरब रुपये जमा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Turmoil, Asif Ali Zardari, Yousuf Raza Gilani, Imran Khan, पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, आसिफ अली जरदारी, यूसुफ रजा गिलानी, इमरान खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com