विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

कोलोराडो में गोलीबारी में डिप्टी शेरिफ की मौत, चार जख्मी

राज्य में पिछले पांच हफ्तों में ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले वह तीसरे अधिकरी हैं.

कोलोराडो में गोलीबारी में डिप्टी शेरिफ की मौत, चार जख्मी
प्रतीकात्मक फोटो
कोलोराडो: अमेरिका के कोलोराडो में सोमवार को एक उप शेरिफ की गोली मारकर हत्या कर दी. राज्य में पिछले पांच हफ्तों में ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले वह तीसरे अधिकरी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अल पासो काउंटी के उप शेरिफ मीका फ्लिक (34) की तब हत्या कर दी गई जब वह अन्य अधिकारियों के साथ कोलोराडो स्प्रिंग्स में गाड़ी चोरी की एक घटना की जांच कर रहे थे.

कोलोराडे स्प्रिंग्स के पुलिस प्रमुख पीट केरे ने बताया कि अधिकारी एक पुरूष संदिग्ध से संघर्ष कर रहे थे जब उन्हें गोली मार दी गयी .

अधिकारियों ने बताया कि इसमें दो अन्य उप शेरिफ, कोलोराडो स्प्रिंग्स के एक पुलिस अधिकारी और एक राहगीर को भी लोगी लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत के बारे में तुरंत जानकारी नहीं दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि अकेले संदिग्ध को भी मार गिराया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: