विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

WHO की अपील- जानलेवा डेल्टा वैरिएंट की लहर आने से पहले ही कोविड-19 को दबा दें

WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, "अब तक, चार प्रकार के वैरिएंट्स सामने आए हैं - और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और वैरिएंट्स भी हो सकते हैं." टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में औसत संक्रमण 80 प्रतिशत तक बढ़ा है.

WHO की अपील- जानलेवा डेल्टा वैरिएंट की लहर आने से पहले ही कोविड-19 को दबा दें
WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, "अब तक, चार प्रकार के वैरिएंट्स सामने आए हैं.
जिनेवा (स्विटजरलैंड):

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 का डेल्टा संस्करण दुनियाभर के लिए एक चेतावनी है. WHO ने कहा कि इससे पहले कि यह वैरिएंट बदतर स्थिति में पहुंचे, कोविड-19 वायरस को जल्दी से दबा दें. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अत्यधिक संक्रमण फैलाने वाला यह वैरिएंट, जो पहले भारत में पाया गया था, अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है.

WHO के आपात निदेशक माइकल रयान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेल्टा वैरिएंट एक चेतावनी है. यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह भी एक कॉल टू एक्शन है जिसे हमें और अधिक खतरनाक रूपों के सामने आने से पहले ही सचेत होने और उसे दबाने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है."

WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, "अब तक, चार प्रकार के वैरिएंट्स सामने आए हैं - और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और वैरिएंट्स भी हो सकते हैं." टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में औसत संक्रमण 80 प्रतिशत तक बढ़ा है.

कोरोनावायरस की उत्‍पत्ति को लेकर चीन ने अपनी लैब्‍स की जांच के WHO के प्रस्‍ताव को किया खारिज

हालांकि, डेल्टा ने कई देशों को हिला दिया है. रयान ने कहा कि संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए सिद्ध उपाय अभी भी काम कर रहे हैं – विशेष रूप से शारीरिक और सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथ की सफाई और खराब हवादार, व्यस्त स्थानों में लंबे समय तक घर के अंदर रहने से बचना.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण डेल्टा वैरिएंट्स के प्रसार को कम कर रहा है. उन्होंने कहा, "वायरस अब अधिक तेज हो गया है. गेम प्लान अभी भी काम करता है, लेकिन हमें अपने गेम प्लान को पहले से कहीं अधिक कुशलता से और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने और निष्पादित करने की आवश्यकता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com