
चीन में नोवल कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, वहीं 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 4,515 मामलों की पुष्टि हुई है. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और सोमवार तक कुल 6,973 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह था.
यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से 80 लोगों की मौत, संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि
ठीक होने के बाद कुल 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चीन के शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने मंगलवार को भी घोषणा की कि प्रकोप के कारण स्कूलों के लिए 2020 के स्प्रिंग सेमेस्टर को टाल दिया जाएगा.
Video: क्या है कोरोना वायरस, डॉक्टर से जानें कोरोनावायरस के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं