विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

पाकिस्तान में सिनेमाघर पर हमला, तीन की मौत

पाकिस्तान में सिनेमाघर पर हमला, तीन की मौत
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सिनेमाघर में रविवार रात हुए दो विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

द डॉन समाचार पत्र के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना काबुली बाजार इलाके में स्थित पिक्चर हाउस सिनेमाघर में हुआ।

पेशावर शहर के पुलिस अधीक्षक मुहम्मद फैजल मुख्तार ने कहा, पिक्चर हाउस सिनेमा में हुए दो शक्तिशाली विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। 30 लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन की हालत नाजुक है।

मुख्तार ने कहा कि  सिनेमाघर की पिछली  सीट से दो ग्रेनेड दागे गए, उस दौरान वहां 100 से अधिक दर्शक मौजूद थे। विस्फोट के बाद मची भगदड़ से भी कई लोग घायल हो गए। अभी तक हालांकि, किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सिनेमाघर में धमाका, Pakistan, Blast In Cinema