लंदन:
भारत का सर्वाधिक वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम दुनिया के सर्वाधिक वांछित अपराधियों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद मेक्सिको का मादक द्रव्यों का तस्कर एल शापो गुजमैन उर्फ शार्टी अब पहले पायदान पर पहुंच गया है। दाऊद 1993 के मुंबई विस्फोटों का आरोपी है, जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हो गए थे। द गार्जियन अखबार द्वारा प्रकाशित वल्डर्स मोस्ट वांटेड लिस्ट के मुताबिक ओसामा की तरह ही दाऊद भी पाकिस्तान में ही हो सकता है। प्रकाशन ने कहा है, भारत का सर्वाधिक वांछित व्यक्ति 5,000 संगठित अपराधों के नेटवर्क का सरगना है। इस नेटवर्क को डी-कंपनी के नाम से जाना जाता है। यह मादक द्रव्यों की तस्करी से लेकर पाकिस्तान में हत्या की सुपारी लेने तक जैसे सभी तरह के आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। दाऊद अलकायदा से संबंध रखने के अलावा संगठित अपराध और जालसाजी को लेकर इंटरपोल की सूची में शामिल है। वाशिंगटन के मुताबिक दाऊद तस्करी के लिए अलकायदा के ही रास्ते का इस्तेमाल करता है और अलकायदा एवं लश्कर ए तैयबा के साथ काम करता है। गौरतलब है कि शार्टी मादक द्रव्यों के अंतरराष्ट्रीय तस्करी संगठन सिनालोआ गिरोह का सरगना है। वर्ष 2003 में अपने प्रतिद्वंद्वी ओसीयल कार्डेंस के मारे जाने के बाद वह मेक्सिको में मादक द्रव्यों का शीर्ष सरगना हो गया। इस सूची में तीसरे पायदान पर रूसी आकाओं का आका सेमीयन मोगीलेविच है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं