विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2011

रेमंड डेविस के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज

इस्लामाबाद: दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में जेल में बंद अमेरिकी दूतावास के अधिकारी रेमंड डेविस के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को लाहौर के एक न्यायालय में एक औपचारिक शिकायत दाखिल किया। इस बीच रेमंड की रिहाई के लिए अमेरिका की राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी है। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में दायर अपनी औपचारिक शिकायत में कहा कि 'रेमंड का यह दावा कि उसने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, गलत है और उसके इस दावे की पुष्टि जांच से नहीं हो पाई।" ज्ञात हो कि रेमंड मुद्दे पर बातचीत करने के लिए अमेरिकी सीनेट के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जॉन केरी मंगलवार रात पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। पुलिस ने अपनी शिकायत में कहा, "डेविस अपने वाहन से निकलकर भाग रहे दोनों पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलियां चलाते रहे। मारे गए दोनों व्यक्तियों में से एक फैजन के पिस्टल से कोई गोली नहीं मिली।" न्यायालय में यह शिकायत फैजन के भाई इमरान की ओर से दाखिल किया गया। इसमें कहा गया है कि 'जांच के समय आरोपी ने अधिकारियों का सहयोग नहीं किया।' इस मामले की अगली सुनवाई अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश 25 फरवरी को करेंगे। अब तक इस मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविस, पाकिस्तान, हत्या, मुकदमा, Davis, Pakistan, Murder