विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

World Bank के 13वें अध्यक्ष बने डेविड मालपास

David Malpass (डेविड मालपास) ने विश्व बैंक के मुख्यालय में इसके 13वें अध्यक्ष के रूप पद ग्रहण किया.

World Bank के 13वें अध्यक्ष बने डेविड मालपास
डेविड मालपास ने विश्व बैंक अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
वाशिंगटन:

David Malpass (डेविड मालपास) ने विश्व बैंक (World Bank) समूह के अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया और कहा कि वह उत्साह के साथ इस कार्य को करने के लिए तत्पर हैं.

मालपास वाशिंगटन में विश्व बैंक के मुख्यालय में इसके 13वें अध्यक्ष के रूप पद ग्रहण किया. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मेरा चयन करने के लिए मैं बोर्ड के डायेरक्टर्स और गवर्नर्स का आभार जताता हूं."

World's Coolest Job: अरबपति के साथ घूमने के लिए मिलेंगे 25 लाख और आलिशान घर, बस होनी चाहिए ये काबिलियत

अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के पूर्व अंडरसेक्रेटरी मालपास को फरवरी के शुरू में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा पूर्व विश्व बैंक प्रमुख जिम योंग किम के इस्तीफे के बाद अमेरिकी उम्मीदवार के रूप में चुना गया था.

मालपास (63) इस पद के अकेले दावेदार थे.

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: नौजवान कैसे करें पैसा निवेश?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com