विज्ञापन
This Article is From May 14, 2020

Coronavirus:रूस में 100 साल की महिला ने कोविड-19 से जीती जंग

बुधवार को रूस में एक 100 साल की महिला ने कोरोना को मात दे दी. पेलागेया पोयारकोवा नामक महिला को उनके 100 वीं जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी.

Coronavirus:रूस में 100 साल की महिला ने कोविड-19 से जीती जंग
प्रतीकात्मक तस्वीर
मास्को:

दुनिया भर में कोरोना संकट का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,000 के पार पहुंच गया है. जबकि दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 43,23,514 लोग इस बीमारी के चपेट में आ गये हैं. जबकि 2,95,404 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जो हौसला बढ़ाने का काम करते हैं. बुधवार को रूस में एक 100 साल की महिला ने कोरोना को मात दे दी. पेलागेया पोयारकोवा नामक महिला को उनके 100 वीं जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी.

बताते चले कि भारत के महाराष्ट के सांगली जिले के कामेरी गांव की  94 साल की बूढ़ी महिला ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. मिरज कोरोना हॉस्पिटल से कोरोना मुक्त बूढ़ी अम्मा को डिस्चार्ज किया गया. डॉक्टरों और नर्सों ने तालियां बजाकर बूढ़ी अम्मा को सहर्ष विदाई दी. 14 दिन बाद आइसोलेशन वार्ड से बूढ़ी अम्मा को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहां उनकी और 14 दिन देखरेख की जाएगी. उसके बाद उन्हें घर छोड़ा जाएगा. इतनी अधिक उम्र की पेशेंट ने कोरोना को धैर्य से मात दे दी है. इस तरह का यह महाराष्ट्र का पहला केस है. ऐसी जानकारी कोरोना कंट्रोल टीम के नोडल ऑफिसर डॉ संजय सालुंखे ने दे थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com