कोलंबिया के अमेजन जंगल में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रविवार को विमान में सवार सभी लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोलंबिया के दक्षिणी विभाग काक्वेब्टा के आपदा प्रबंधन समन्वयक गुस्ताव ओर्टेगा ने यहां बताया कि अराराकुआरा से फ्लोरेंसिया जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के करण उसमें सवार दो चालकों एवं आठ यात्रियों में से कोई भी जीवित नहीं बचा।
ओर्टेगा ने बताया, 10 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक छोटी सी बच्ची भी शामिल है।
कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शनिवार को बताया था कि एचके-4755पीए 34 पंजीकरण संख्या वाला विमान नेवाजो, अराराकुआरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद कोलंबियाई अमेजन जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ओर्टेगा ने बताया कि मृतकों के शव निकालने के लिए बचावकारी दल दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं