लेह:
चीन की सेना ने फिर से लद्दाख के चुमार सेक्टर में घुसपैठ कर भारतीय सेना के कुछ बंकरों को ध्वस्त कर दिया है और सीमावर्ती पोस्ट पर लगे कैमरों के तार काट दिए। इसी वर्ष अप्रैल में लद्दाख के इसी क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ 17 जून को हुआ। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक चुमार सेक्टर में घुस आए और वहां बने निगरानी बंकरों को तोड़ दिया तथा चीनी सीमा की ओर निगरानी करने वाले कैमरों के तार काट दिए।
यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित चुमार क्षेत्र चीन की सेना के लिए हमेशा से असुविधा का क्षेत्र रहा है। भारत-चीन सीमा पर यह इकलौता क्षेत्र है जहां पीएलए की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक सीधी पहुंच नहीं है।
भारतीय सेना द्वारा चुमार डिविजन में एक निगरानी टावर का निर्माण करने के बाद चीन की सेना 15 अप्रैल को लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुस आई थी। 21 दिनों तक चला यह गतिरोध पांच मई को सेना द्वारा निगरानी टावर हटाए जाने के बाद समाप्त हुआ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ 17 जून को हुआ। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक चुमार सेक्टर में घुस आए और वहां बने निगरानी बंकरों को तोड़ दिया तथा चीनी सीमा की ओर निगरानी करने वाले कैमरों के तार काट दिए।
यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित चुमार क्षेत्र चीन की सेना के लिए हमेशा से असुविधा का क्षेत्र रहा है। भारत-चीन सीमा पर यह इकलौता क्षेत्र है जहां पीएलए की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तक सीधी पहुंच नहीं है।
भारतीय सेना द्वारा चुमार डिविजन में एक निगरानी टावर का निर्माण करने के बाद चीन की सेना 15 अप्रैल को लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुस आई थी। 21 दिनों तक चला यह गतिरोध पांच मई को सेना द्वारा निगरानी टावर हटाए जाने के बाद समाप्त हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं