प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा से उत्साहित चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पारस्परिक भाव के तहत मोदी को अपने गृहनगर शियान आमंत्रित किया है, जहां लगभग 2000 साल पहले भारत से लौटने के बाद प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु हिउएन त्सांग ने अपने अंतिम वर्ष गुजारे थे।
शी ने मोदी को बुधवार को अपने गृहनगर शियान आमंत्रित किया जो प्रसिद्ध पर्यटक नगर है। यह टेराकोटा योद्धाओं से संबंधित कलाकृतियों के लिए मशहूर है।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि सातवीं सदी के चीनी बौद्ध भिक्षु बौद्ध धर्म ग्रंथों की तलाश में 16 साल तक भारत में रहे।
शी के हवाले से आधिकारिक मीडिया ने कहा, वह (भिक्षु) जब चीन लौटे तो अनुवाद करने और बौद्ध विचारों को चीनी लोगों तक प्रचारित करने के लिए मेरे गृहनगर शियान में ठहरे। ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, शुआन जांग के नाम से भी जाने जाने वाले हिउएन त्सांग ने 629 ईसवी में 28 साल की उम्र में अपनी यात्राएं शुरू कीं और गुजरात में अपनी यात्राओं को लिपिबद्ध किया और उन्होंने भरूच, मालवा, इदार और वलाभी जैसे नगरों और शहरों का उल्लेख किया है। इसके पूर्व मोदी ने कहा था कि भिक्षु उनके गृहनगर वडोदरा में भी ठहरे थे।
शियान में वाइल्ड गूज पैगोडा स्थित है, जिसका निर्माण 645 ई में प्राचीन रेशम मार्ग से शुआन की भारत यात्रा और 17 साल बाद बहुमूल्य बौद्ध धर्मग्रंथों के साथ वापसी को दर्शाने के लिए किया गया था ।
शुआन ने कृतियों का चीनी भाषा में अनुवाद किया, जिससे चीन में बौद्ध धर्म को लोकप्रिय बनाने में मदद मिली जो आज तक दोनों देशों के बीच संपर्क का सूत्र बना हुआ है। पैगोडा का निर्माण उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए किया गया था।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी इस साल जून में अपनी चीन यात्रा के दौरान पैगोडा गए थे।
चीनी मीडिया ने भी शी के वर्तमान भारत दौरे के दौरान संस्कृति एवं लोगों से लोगों के बीच आदान प्रदान को मजबूत करने के लिए भारत-चीन समझौते को रेखांकित किया।
चीन चीनी भाषा के 1,500 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में भारत की मदद करेगा। चीन और भारत हर साल एक-दूसरे के यहां 200 युवाओं को भजेंगे। दोनों देश एक-दूसरे के यहां संस्कृति केंद्रों की स्थापना भी करेंगे। अगला साल चीन में ‘विजिट इंडिया’ और 2016 का साल भारत में ‘विजिट चाइना’ का वर्ष होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं