बीजिंग:
नेत्रहीन चीनी असंतुष्ट चेन गुआंगचेन के बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास में शरण लेने को लेकर गत एक सप्ताह से जारी नाटकीय घटनाक्रम उस समय समाप्त हो गया जब अमेरिकी राजदूत उसे चिकित्सकीय जांच और परिवार से मिलाने के लिए दूतावास से बाहर ले आए।
अमेरिकी राजदूत अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बातचीत के लिए पहुंचने के कुछ घंटों बाद चेन को दूतावास से बाहर लेकर आए। चेन का दावा था कि वह शांडोंग प्रांत स्थित अपने गांव में नजरबंदी से फरार हो गया था। वह गत छह दिनों से अमेरिकी दूतावास में छुपा हुआ था। चेन का मुद्दा दोनों देशों के बीच गर्म राजनीतिक मुद्दा बन गया था।
संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि 40 वर्षीय चेन ने बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास छोड़ दिया है। चेन ने दावा किया कि उसने अपनी इच्छा से दूतावास छोड़ा।
जानकारी के अनुसार चीन में अमेरिकी राजदूत बैरी लॉकी उसे लेकर एक अस्पताल गए हैं। बीबीसी की एक खबर में कहा गया है कि चेन को यहां एक अस्पताल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देखा गया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब हिलेरी चीन के नेताओं से बातचीत के लिए देश की दो दिवसीय यात्रा पर आई हैं। इसे लेकर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। इस मामले का असर दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत पर दिखाई दे सकता है। लॉकी ने अमेरिकी मीडिया से इस बात की पुष्टि की कि चेन उनकी कार में हैं और वह उसे बीजिंग स्थित अस्पताल ले जा रहे हैं। इस घोषणा के तत्काल बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने एक कठोर बयान जारी करके मांग की अमेरिका उसके नागरिक को ‘अनुचित तरीके से’ अपने दूतावास में ले जाने के लिए माफी मांगे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लीउ वेइमिन ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन के शानडोंग प्रांत के इनान काउंटी निवासी चेन ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में अमेरिकी दूतावास में प्रवेश किया और छह दिन के बाद अपनी इच्छा से दूतावास से बाहर आ गया।’’
अमेरिकी राजदूत अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बातचीत के लिए पहुंचने के कुछ घंटों बाद चेन को दूतावास से बाहर लेकर आए। चेन का दावा था कि वह शांडोंग प्रांत स्थित अपने गांव में नजरबंदी से फरार हो गया था। वह गत छह दिनों से अमेरिकी दूतावास में छुपा हुआ था। चेन का मुद्दा दोनों देशों के बीच गर्म राजनीतिक मुद्दा बन गया था।
संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि 40 वर्षीय चेन ने बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास छोड़ दिया है। चेन ने दावा किया कि उसने अपनी इच्छा से दूतावास छोड़ा।
जानकारी के अनुसार चीन में अमेरिकी राजदूत बैरी लॉकी उसे लेकर एक अस्पताल गए हैं। बीबीसी की एक खबर में कहा गया है कि चेन को यहां एक अस्पताल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देखा गया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब हिलेरी चीन के नेताओं से बातचीत के लिए देश की दो दिवसीय यात्रा पर आई हैं। इसे लेकर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। इस मामले का असर दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत पर दिखाई दे सकता है। लॉकी ने अमेरिकी मीडिया से इस बात की पुष्टि की कि चेन उनकी कार में हैं और वह उसे बीजिंग स्थित अस्पताल ले जा रहे हैं। इस घोषणा के तत्काल बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने एक कठोर बयान जारी करके मांग की अमेरिका उसके नागरिक को ‘अनुचित तरीके से’ अपने दूतावास में ले जाने के लिए माफी मांगे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लीउ वेइमिन ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन के शानडोंग प्रांत के इनान काउंटी निवासी चेन ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में अमेरिकी दूतावास में प्रवेश किया और छह दिन के बाद अपनी इच्छा से दूतावास से बाहर आ गया।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं