विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2020

चीन की प्रति व्यक्ति GDP पहली बार 10,000 डॉलर के पार

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक निंग चिझे ने कहा कि 2019 में चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,276 डॉलर तक पहुंच गया। यह गणना औसत विनिमय दर पर की गयी है.

चीन की प्रति व्यक्ति GDP पहली बार 10,000 डॉलर के पार
चीन की प्रति व्यक्ति जीडीपी पहली बार 10,000 डॉलर के पार
बीजिंग:

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2019 में पहली बार 10,000 डॉलर को पार कर गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आयी है.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक निंग चिझे ने कहा कि 2019 में चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,276 डॉलर तक पहुंच गया। यह गणना औसत विनिमय दर पर की गयी है.

उन्होंने कहा कि हमारी आबादी 140 करोड़ है और हमारा प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,000 डॉलर से अधिक है. चीन आगे भी दुनिया की प्रगति और विकास में और योगदान करता रहेगा.

आंकड़ों के अनुसार 2019 में चीन की प्रति व्यक्ति व्यय योग्य आय 30,733 युआन (4,461.95 डॉलर) रही जो वास्तविक आधार पर 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

इसी तरह देश में प्रति व्यक्ति उपभोक्ता व्यय वास्ताविक आधार (स्थिर मूल्य) पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 2019 में 21,559 युआन (3143.44 डॉलर) रहा.

चीन ने 2020 तक अपनी शहरी और ग्रामीण आबादी की प्रति व्यक्ति आय को 2010 के मुकाबले दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.

विश्वबैंक के अनुसार वर्ष 2018 में जिन देशों का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 10,000 डॉलर से अधिक रहा उनकी कुल आबादी 150 करोड़ थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com