विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

ब्रिक्स में पीएम नरेंद्र मोदी के आने के सवाल पर चीन ने दिया यह जवाब

'चीन को विश्वास है कि सभी पार्टियों के ठोस प्रयासों के साथ शिखर सम्मेलन सफल रहेगा और ब्रिक्स संबंधों को नई ऊचाइयों पर पहुंचाएगा.'  

ब्रिक्स में पीएम नरेंद्र मोदी के आने के सवाल पर चीन ने दिया यह जवाब
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)
बीजिंग: भारत के सिक्किम के करीब भूटान के डोकलाम में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक पिछले महीनों से भी ज्यादा वक्त से नॉन कॉम्बैटिव मोड में आमने सामने डटे हुए हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव लगातार चला आ रहा है. वहीं, ब्रिक्स की सफलता को लेकर पड़ोसी देश चीन ने एक ताजा बयान जारी किया है. चीन ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सभी पक्षों के ठोस प्रयासों के साथ सफल रहेगा.

चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी इस सवाल के पूछे जाने पर दी कि भारत और चीन के बीच डोकलाम पर जारी तनाव के बीच क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शियामेन में होने वाले इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे? विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'चीन को विश्वास है कि सभी पार्टियों के ठोस प्रयासों के साथ शिखर सम्मेलन सफल रहेगा और ब्रिक्स संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा.'

हुआ ने कहा, 'शियामेन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है. आपने भारतीय सेना द्वारा अवैध घुसपैठ का उल्लेख किया है. हमारा रुख इस पर बिल्कुल स्पष्ट है.'

यह भी पढे़ं : डोकलाम विवाद के बीच ब्रिक्स में क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा, चिनफिंग ने 'आपसी विश्वास' मजबूत करने पर दिया जोर

उन्होंने कहा, 'सभी (भारतीय) सैनिकों और उपकरणों की बिना शर्त वापसी होनी चाहिए. वही, इस विवाद के निपटाने का आधार होगा.'

VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी की शी चिनफिंग साथ अनौपचारिक वार्ता​
 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 3 से 5 सितंबर तक शियामेन में किया जाएगा.(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com