विज्ञापन
This Article is From May 08, 2013

चीन का भारत से सीमा मुद्दे के उचित एवं समयबद्ध समाधान का आह्वान

चीन का भारत से सीमा मुद्दे के उचित एवं समयबद्ध समाधान का आह्वान
बीजिंग: लद्दाख में पीएलए के सैनिकों की घुसपैठ के कारण खड़े हुए हालिया विवाद की पृष्ठभूमि में चीन ने भारत के साथ सीमा मुद्दों के ‘उचित एवं समयबद्ध’ समाधान का आह्वान किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दोनों देशों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए हुए समझौते के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सीमा मुद्दों का उचित और समयबद्ध समाधान दोनों देशों के साझा हितों और समान अकांक्षा के लिए मददगार रहेगा।’’

उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के दो दिवसीय चीन दौरे से पहले कहा, ‘‘घटनाओं से निपटना भी यह प्रदर्शित करता है कि दोनों देश सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा एवं शांति को कायम रखने के लिए सहमत हैं। यह साझा प्रयासों का नतीजा है।’’ हुआ ने कहा, ‘‘सीमावर्ती इलाकों में शांति एवं स्थिरता को बरकरार रखने के लिए हम भारतीय पक्ष के साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं ताकि चीन और भारत के संबंधों में ठोस एवं स्थायी विकास हो सके।’’

सलमान खुर्शीद का दो दिवसीय चीन दौरा कल से आरंभ हो रहा है। खुर्शीद चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत करने के साथ ही प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ मुलाकात भी करेंगे। चीन के प्रधानमंत्री इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करने वाले हैं। इसी साल मार्च में पद संभालने के बाद केकियांग का यह पहला विदेश दौरा होगा।

खुर्शीद के दौरे के विवरण के बारे में पूछे जाने पर हुआ ने कहा कि वह वांग के साथ बातचीत करेंगे और चीन के नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि खुर्शीद किन नेताओं से मिलेंगे।

खुर्शीद के दौरे से द्विपक्षीय संबंधों के आगे जाने की उम्मीद करते हुए हुआ ने इस बात पर जोर दिया कि डीबीओ की घटना के मद्देनजर दोनों देशों को सीमा मुद्दों का समाधान करना महत्वपूर्ण है।

डीबीओ की घटना के बारे में हुआ ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि दोनों पक्षों के साझा प्रयासों के तहत हम सहमति पर पहुंचे और इसे उचित ढंग से निपटाया गया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, चीन, सीमा विवाद, लद्दाख में घुसपैठ, चीनी घुसपैठ, India, China, Border Dispute, Chinese Incursions, Ladakh