विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में बड़ी भूमिका निभाने की भारत की 'इच्छा' का समर्थन किया

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में बड़ी भूमिका निभाने की भारत की 'इच्छा' का समर्थन किया
बीजिंग:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता को अब तक पूरी तरह से समर्थन नहीं देने वाले चीन ने सोमवार को कहा कि वह विश्व निकाय में बड़ी भूमिका निभाने की भारत की 'इच्छा' का समर्थन करता है। साथ ही उसने कहा कि वह सुरक्षा परिषद सुधार के लिए एकमुश्त योजना (पैकेज प्लान) बनाने का प्रयास करेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों में प्रमुख विकासशील देश के रूप में भारत की भूमिका और ओहदे को बहुत महत्व देते हैं।’’ प्रवक्ता ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन टिप्पणियों पर दिया कि भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होने का 'अधिकार' है और 'निवेदन' के दिन बीत चुके हैं।

होंग ने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय संस्थाओं में बड़ी भूमिका निभाने की भारत की इच्छा को समझते हैं और उसका समर्थन करते हैं।' होंग ने कहा, 'चीनी पक्ष विस्तृत लोकतांत्रिक सलाह मशविरे के जरिये सभी पक्षों के हितों और चिंताओं पर गौर करने वाली एकमुश्त योजना के लिए सभी पक्षों के साथ प्रयास जारी रखेगा।'

यह पहली बार है जब चीन ने एकमुश्त योजना की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, भारत की स्थायी सदस्यता, UNSC, India, China, चीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com