विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

चीन ने पाकिस्तान को शक्तिशाली मिसाइल ट्रैकिंग प्रणाली बेची,जो पाक में मिसाइल विकास में तेजी लाएगी

पाकिस्तान ने चीन से एक अत्याधुनिक, आप्टिकल ट्रैकिंग( बड़े पैमाने पर करने में सक्षम) और माप प्रणाली खरीदी है.

चीन ने पाकिस्तान को शक्तिशाली मिसाइल ट्रैकिंग प्रणाली बेची,जो पाक में मिसाइल विकास में तेजी लाएगी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग: जहां भारत और अमेरिका पाकिस्तान को विश्व भर में अलग-थलग करने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं पाकिस्तान को अपना दोस्त बताने वाला चीन खुल कर उसकों अति संवेदनशील हथियार मुहैया करा रहा है. चीन ने एक अभूतपूर्व सौदे के तहत पाकितान को एक शक्तिशाली मिसाइल ट्रैकिंग प्रणाली बेची है, जो नयी मिसाइलों के विकास में तेजी लाएगी. सरकार संचालित चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज(सीएएस) ने यह जानकारी दी. शिचुआन प्रांत के चेंगदु स्थित सीएएस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में शोधार्थी झेंग मेंगवई ने हांगकांगस्थि त साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने चीन से एक अत्याधुनिक, आप्टिकल ट्रैकिंग( बड़े पैमाने पर करने में सक्षम) और माप प्रणाली खरीदी है.

उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें दो आंखें(निगाह रखने वाला उपकरण) दी हैं. वे इसका उपयोग उस चीज को देखने में कर सकते हैं, जो वे देखना चाहते हैं. झेंग ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में चीन निर्मित प्रणाली को एक फायरिंग रेंज में तैनात किया है ताकि परीक्षण और नयी मिसाइलों के विकास में इसका उपयोग हो. सीएएस ने कहा कि पाकिस्तान को इस तरह का संवेदनशील उपकरण निर्यात करने वाला चीन पहला देश है.

यह भी पढ़ें : सुखोई से दागी गई दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस, परीक्षण सफल

चीनी अधिाकरियों ने ट्रैकिंग प्रणाली बेचे जाने की सूचना बुधवार को सार्वजनिक की. पोस्ट की रिपोर्ट में पाकिस्तान को इस प्रणाली की बिक्री को भारत द्वारा अत्याधुनिक अन्तरा महाद्वीपीय बालिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि पांच के परीक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है. भारत का यह प्रक्षेपास्त्र बीजिंग अथवा शांघाई को निशाना बनाने में सक्षम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का एक आयुध ले जाने में सक्षम यह मिसाइल बड़ा है और लंबी दूरी तक मार कर सकता है जबकि पाकिस्तान कई परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइलों के विकास पर जोर दे रहा है जो एक साथ विभिन्न लक्ष्यों की ओर निर्देशित किए जा सकेंगे.

VIDEO : अमेरिकी हथियारों का निशाना भारत?​
अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने मार्च में आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अपनी अबाबील मिसाइल का जनवरी 2017 में प्रथम परीक्षण किया. हालांकि, पाकिस्तान से बाहर सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि अबाबील मिसाइल को लड़ाई में इस्तेमाल करने के लिए तैयार करने में कहीं अधिक वक्त लगेगा. समझा जाता हे कि यह अभी विकास के प्रथम चरण में है. चीन पाकिस्तान को जहाज, पनडुब्बी और लड़ाकू विमानों सहित विभिन्न हथियारों की आपूर्ति करता है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि पाकिस्तान ने इस प्रणाली को हासिल करने के लिए कितनी रकम दी..

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com