
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साइबर जासूसी के लिहाज से अमेरिका के लिए बड़ा खतरा हैं
एक रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
‘साइबर जगत में विदेशी आर्थिक जासूसी’ में कही यह बात
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका ने तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की दी धमकी
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया, ‘‘ हमें अंदेशा है कि चीन, रूस और ईरान अमेरिका की संवेदनशील आर्थिक सूचनाओं एवं प्रौद्योगिकियों, खासकर साइबर जगत में, को इकट्ठा करने के मामले में आक्रामक और सक्षम बने रहेंगे. यह सभी अच्छा-खासा संसाधन लगाते रहेंगे और विभिन्न चाल चलते रहेंगे ताकि बौद्धिक संपदा और अहम सूचनाएं हासिल कर सकें.’’रिपोर्ट के मुताबिक , अमेरिकी प्रौद्योगिकी को हासिल करने के लिए चीन ने अपने प्रयासों में विस्तार किया है. वह अपने रणनीतिक विकास लक्ष्यों-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में आधुनिकीकरण, सैन्य आधुनिकीकरण और आर्थिक नीति के उद्देश्यों के समर्थन के लिए साइबर जासूसी कर ही रहा है.
VIDEO: अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
रूस के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अपने लिए जरूरी सूचनाएं हासिल करने की खातिर साइबर जगत सहित कई अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस खुफिया सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए साइबर तंत्र को उपकरण के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्ट में ईरान के बारे में कहा गया है कि वह आर्थिक एवं औद्योगिक जासूसी के उद्देश्यों के लिए अमेरिकी नेटवर्कों में सेंध लगाने की कोशिश करता रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं