चीन के सुदूर झिनजियांग प्रांत में कल 7.3 तीव्रता का भूकंप आने पर 7800 से अधिक लोग प्रभावित हुए।
बाद में उस क्षेत्र में भूंकप के बाद के 800 झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के अनुसंधानकर्ता सन शिहोंग ने बताया कि कल का भूकंप आने वाले समय में धरती में भारी हलचल शुरू होने का संकेत है।
शिन्हुआ संवाद समिति के अनुसार सन् 1900 के बाद रखे गए रिकार्ड के अनुसार भूकंप के केंद्र के 100 किलोमीटर में इससे पहले 13 ऐसे भूकंप आ चुके हैं जिसकी तीव्रता पांच या उससे ऊपर रही थी।
स्थानीय सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि कल के भूकंप से होतान के छह प्रदेशों में करीब 7800 लोग प्रभावित हुए, 982 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
खबर के अनुसार भूकंप की वजह से 157 मकान ध्वस्त हो गए और 3297 मकानों को विभिन्न स्तरों पर नुकसान पहुंचा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं