विज्ञापन

मुंबई में ताइवान का कार्यालय खोलने पर चीन ने भारत के समक्ष जताया विरोध

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने विरोध जताते हुए कहा कि ‘चीन भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं का सख्ती से पालन करे, ताइवान से संबंधित मुद्दों को विवेकपूर्ण और उचित तरीके से सुलझाए, ताइवान के साथ किसी भी प्रकार की आधिकारिक बातचीत न करे.

मुंबई में ताइवान का कार्यालय खोलने पर चीन ने भारत के समक्ष जताया विरोध
हमने भारतीय पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है: चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
बीजिंग:

चीन ने मुंबई में ताइवान के ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (टीईसीसी) के हाल में स्थापित कार्यालय को लेकर भारत के समक्ष राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘दुनिया में केवल ‘एक-चीन' है और ताइवान चीन के क्षेत्र का एक अविभाज्य हिस्सा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘चीन अपने साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों और ताइवान के बीच हर प्रकार के आधिकारिक संपर्क और संवाद का कड़ा विरोध करता है जिसमें एक-दूसरे का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यालयों की स्थापना भी शामिल है. हमने भारतीय पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है.'' माओ ने कहा कि ‘एक-चीन' के सिद्धांत पर भारतीय पक्ष की ओर से गंभीर राजनीतिक प्रतिबद्धता जताई गई है और यह चीन-भारत संबंधों के लिए राजनीतिक आधार का काम करती है.

उन्होंने कहा, ‘‘चीन भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं का सख्ती से पालन करे, ताइवान से संबंधित मुद्दों को विवेकपूर्ण और उचित तरीके से सुलझाए, ताइवान के साथ किसी भी प्रकार की आधिकारिक बातचीत न करे और चीन-भारत संबंधों को सुधारने की प्रक्रिया में बाधा डालने से बचे.''

बता दें भारत में टीईसीसी ने बुधवार को मुंबई में एक शाखा खोली थी जिससे भारत में इसके कार्यालयों की संख्या तीन हो गई. टीईसीसी के कार्यालय दिल्ली और चेन्नई में भी हैं.

ये भी पढ़ें- रूस पर जीत का जेलेंस्की का प्लान क्यों रह गया धरा का धरा, क्या बरबाद कर देगा रूस

Video : 22 साल इजरायली Jail में रह 'खान यूनिस का कसाई' Yahya Sinwar, अब हुई मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
US Elections: ट्रंप अगर चुनाव हारे, उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया तो क्या होगा ? पुराना रिकॉर्ड देखिए
मुंबई में ताइवान का कार्यालय खोलने पर चीन ने भारत के समक्ष जताया विरोध
आखिर इतना शरीफ क्यों बन रहा पाकिस्तान, जरा उसकी कमजोर नस को समझिए...
Next Article
आखिर इतना शरीफ क्यों बन रहा पाकिस्तान, जरा उसकी कमजोर नस को समझिए...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com