विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

प्रदर्शन रोकने के लिए चीन में कड़े सुरक्षा प्रबंध

आह्वान को देखते हुए चीनी राजधानी की करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: विदेश में रहने वाले चीन के असंतुष्ट समूहों द्वारा अरब जगत में चल रहे सत्ता विरोधी आंदोलनों की तर्ज पर चीन में प्रदर्शन का आह्वान किए जाने के बाद बीजिंग में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। अमेरिका में रहने वाले असंतुष्टों द्वारा शुरू की गई वेबसाइट बाक्सन डॉट काम ने साम्यवादी शासन के खिलाफ बीजिंग और 17 अन्य शहरों में प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। आह्वान को देखते हुए चीनी राजधानी की करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। वांगफूजिंग शहर के ऐतिहासिक थ्यानमन चौक से काफी करीब है। थ्यानमन चौक में ऐतिहासिक सरकार विरोधी प्रदर्शन 1989 में हुआ था। वांगफूजिंग में पुलिसकर्मियों की संख्या पदयात्रियों से ज्यादा थी और वहां तनावपूर्ण स्थिति कई घंटे बनी रही। लोगों से कहा गया था कि वह पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए दोपहर दो बजे प्रदर्शन करें। संभावित प्रदर्शनों से पहले चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने इंटरनेट प्रयोग करने वालों के साथ सीधे संपर्क साधते हुए वादा किया कि चीन सकल घरेलू उत्पाद की अपने मशहूर दहाई अंक विकास में कटौती करेगा और लोगों के जीवनयापन को बेहतर बनाने पर ध्यान देना सुनिश्चित करेगा।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, प्रदर्शन, सुरक्षा, प्रबंध, China, Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com