विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

चीन ने दक्षिण चीन सागर वेबसाइट खोली, कहा- इससे विवाद के पीछे की सच्चाई को समझ सकेंगे

चीन ने दक्षिण चीन सागर वेबसाइट खोली, कहा- इससे विवाद के पीछे की सच्चाई को समझ सकेंगे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बीजिंग: चीन ने बुधवार को दक्षिण चीन सागर वेबसाइट की शुरुआत की. स्टेट ओसनिक एडमिनिस्ट्रेशन (एसओए) के मुताबिक, इस वेबसाइट पर ऐतिहासिक मानचित्र, लेख और अनुंसधानों को अपलोड किया गया है.

इस वेबसाइट का संचालन राष्ट्रीय समुद्री डेटा एवं सूचना सेवा कर रही है. चीनी भाषा में तैयार की गई इस वेबसाइट में 10 वर्ग हैं, जो बुनियादी जानकारियां, खबरें, ऐतिहासिक अभिलेखागार, विकास एवं प्रबंधन, विशेषज्ञ राय, कानून एवं विनियमन, मुख्य घटनाक्रम, तस्वीरें, वीडियो और प्रश्न एवं उत्तर शामिल हैं.

सिन्हुआ ने एसओए अधिकारी के हवाले से बताया कि दक्षिण चीन सागर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन ऑनलाइन दी गई कुछ जानकारियां सही नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि इस वेबसाइट से घरेलू और विदेशी लोगों की समझ बेहतर होगी और वे इस विवाद के पीछे की सच्चाई को समझ सकेंगे.

एसओए के मुताबिक, इस वेबसाइट के छह डोमेन नाम हैं, जिसमें 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट दसाउथचाइनासी डॉट ओआरजी' और 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट चाइना-नानहाई डॉट ओआरजी' शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण चीन सागर, दक्षिण चीन सागर विवाद, दक्षिण चीन सागर वेबसाइट, China, South China Sea, South China Sea Conflict, South China Sea Website
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com