चीन में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,226 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,881 हो गई है. मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में नोवल कोरोनावायरस संक्रमण के 21 नए मामलों और 13 मौतें होने की जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 12 और शान्शी प्रांत में एक की मौत हुई. आयोग ने कहा कि इस बीच 45 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं.
सोमवार को भी 930 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 202 घटकर 2,830 हो गई. चीन में सोमवार के अंत तक कुल कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,881 तक पहुंच गई, जिसमें 8,976 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 68,679 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 3,226 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है.
आयोग ने कहा कि 128 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. आयोग ने कहा कि मरीजों के निकट संपर्क में आए 9,351 लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं. सोमवार को 1,105 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई.
मध्यरात्रि तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में चार मौतों सहित 157 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, जबकि मकाऊ एसएआर में 11 और ताइवान में एक मौत सहित 67 मामलों की पुष्टि हुई थी. हांगकांग में 88, मकाऊ में 10 और ताइवान में 22 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं