पिछले महीने दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक कार हमले में 35 लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई गई. चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 11 नवंबर को, 62 वर्षीय फैन वीकिउ ने जानबूझकर अपनी छोटी एसयूवी में एक खेल परिसर के बाहर एक्सरसाइज कर रहे लोगों के बीच से गाड़ी चलाई, जो 2014 के बाद से चीन में सबसे भयानक हमला था.
राज्य प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके मामले पर शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से मुकदमा चलाया गया और उसी दिन फैसला सुनाया गया. अदालत ने कहा कि प्रतिवादी के इरादे "बेहद घृणित थे, अपराध की प्रकृति बेहद गंभीर थी, तरीके विशेष रूप से क्रूर थे, और परिणाम विशेष रूप से गंभीर थे, जिससे समाज को महत्वपूर्ण नुकसान हुआ"
पूरा मामला जानिए
इसमें कहा गया है कि कुछ पीड़ितों के परिवारों, अधिकारियों और जनता के सामने फैन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत ने पाया कि फैन ने "टूटी हुई शादी, व्यक्तिगत निराशा और तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतोष" पर "अपना गुस्सा निकालने का फैसला किया".
चीन में इस वर्ष चाकूबाजी से लेकर कार हमलों तक - बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटनाओं की एक श्रृंखला देखी गई है - जो अच्छी सार्वजनिक सुरक्षा की उसकी प्रतिष्ठा को चुनौती दे रही है. कुछ विश्लेषकों ने इन घटनाओं को देश की धीमी अर्थव्यवस्था पर बढ़ते गुस्से और हताशा और इस भावना से जोड़ा है कि समाज अधिक स्तरीकृत होता जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं