विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

नेपाल की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने पर राजी चीन

नेपाल की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने पर राजी चीन
चीन के प्रधानमंत्री ली केक्यांग के साथ नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली
बीजिंग: नेपाल की भारत पर निर्भरता घटाने के मकसद से नेपाली प्रधानमंत्री के पी ओली ने चीन के साथ रेल संपर्क स्थापित करने का अनुरोध किया था, जिस पर चीन सरकार सहमत हो गई है। तिब्बत के रास्ते नेपाल को चीन से जोड़ने वाले इस रणनीतिक रेल संपर्क के अलावा दोनों पक्षों के बीच 10 समझौते हुए हैं।

चीन की अपनी सात दिवसीय पहली यात्रा पर रविवार को बीजिंग पहुंचे ओली का प्रधानमंत्री ली केक्यांग ने ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में भव्य स्वागत किया। ओली ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात की।

ओली की यह उच्च स्तरीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नेपाल हाल की छह माह की नाकेबंदी की पुनरावृति के डर के बीच चीन से और आपूर्ति मांगों की मांग कर रहा है। दरअसल भारतीय मूल के मधेसियों ने भारत से आने वाले नेपाल के व्यापारिक मार्गों को करीब छह माह तक बंद कर दिया था, जिससे नेपाल का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था।

वार्ता के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र समीक्षा की और दोनों देशों के बीच निरंतर बढ़ रहे संबंधों पर संतोष व्यक्त किया। नेपाल के विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'दोनों पक्षों ने परस्पर विश्वास और आपसी समझ मजबूत बनाने तथा विविध क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया।' विज्ञप्ति के अनुसार वार्ता के दौरान व्यापार में विविधता, सीमा पार कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचा विकास, ऊर्जा, पर्यटन, वित्त, शिक्षा और संस्कृति पर सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

ली के साथ अपनी बातचीत के दौरान ओली ने तिब्बत के रास्ते चीन के रणनीतिक रेल लिंक को नेपाल तक बढ़ाने का विचार रखा। ली-ओली वार्ता के बाद मीडिया को ब्रीफ करते हुए चीन विदेश मंत्रालय की उपप्रमुख हाउ यांकी ने कहा, 'नेपाल के प्रधानमंत्री रेल लाइनों की संभावनाएं खंगालना चाहते थे।'

हाउ ने कहा कि सरकार चीनी कंपनियों को आतंरिक रेल योजना पर गौर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और यह भी कि चीन पहले से ही रेलवे को तिब्बती शहर शिगात्से से नेपाल सीमा पार गायरोंग तक बढ़ाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा, 'वाकई, गायरोंग से (रेल का) और विस्तार दीर्घावधि योजना है। यह भौगोलिक और तकनीकी स्थितियों, वित्तीय योग्यता पर निर्भर करता है। हमारा विश्वास है कि निकट भविष्य में दोनों देश रेल से जुड़ जाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के पी ओली, नेपाल-चीन संबंध, भारत-नेपाल संबंध, ली केक्यांग, K P Oli, Nepal China Ties, Indo- Nepal Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com