विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

चीन ने तिब्बत में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, हल्के लड़ाकू टैंक और तोप को तैनात किया

पीएलए ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लेकर सरहदी रक्षा मोर्चे की सीमा तक हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां, भारी तोपखाना और विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात कीं

चीन ने तिब्बत में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, हल्के लड़ाकू टैंक और तोप को तैनात किया
प्रतीकात्मक फोटो.
बीजिंग:

चीनी सेना ने भारत की सीमा से लगते ऊंचाई वाले तिब्बती क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है. चीनी सेना ने टाइप 15 हल्के लड़ाकू टैंक और नई 15 एमएम वाहन पर रखी तोप को तैनात किया है.

सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स' ने रविवार को खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) तिब्बत सैन्य कमान ने नव वर्ष के अभ्यास को शुरू कर दिया है. इसके तहत पीएलए ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लेकर सरहदी रक्षा मोर्चे की सीमा तक हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां, भारी तोपखाना और विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात की हैं.

भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किलोमीटर लंबी है जो अरुणाचल और सिक्किम तक से मिलती है. चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com