विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

दक्षिण चीन सागर में तैरता परमाणु बिजली प्लेटफॉर्म तैनात करेगा चीन!

दक्षिण चीन सागर में तैरता परमाणु बिजली प्लेटफॉर्म तैनात करेगा चीन!
दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन अपना पहला तैरता हुआ समुद्री परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म बना रहा है, जिसे वह विवादित दक्षिणी चीन सागर में तैनाती करने की संभावना पर विचार भी कर रहा है।

सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म से दक्षिणी चीन सागर में द्वीप पर निर्माण कार्य करने की देश की क्षमता में इजाफा हो सकता है।

उसने कहा कि परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म को दूरस्थ इलाकों की ओर भी ले जाया जा सकता है, जिससे इन इलाकों में बिजली की सहज आपूर्ति हो सकेगी।

इस परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म को 'चाइना शिपबिल्डिं इंडस्ट्री कॉर्प' की ओर से तैयार किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी लियू झेंगगू ने बताया कि इस तरह के कितने संयंत्रों का निर्माण होगा यह मांग पर निर्भर करता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, समुद्री परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म, दक्षिणी चीन सागर, China, Sailing Nuclear Plants, South China Sea