विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

दक्षिण कोरिया की सैन्य तैयारियों का हवाला देकर चीन ने बनाई तीसरी पीढ़ी की आधुनिक मिसाइल प्रणाली

दक्षिण कोरिया की सैन्य तैयारियों का हवाला देकर चीन ने बनाई तीसरी पीढ़ी की आधुनिक मिसाइल प्रणाली
चीन की मिसाइल शक्ति (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन की तीसरी पीढ़ी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली तैयार है जहां चीन की सेना पीएलए दक्षिण कोरिया में अत्याधुनिक अमेरिकी थाड मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती का मुकाबला करने के लिए कई मिसाइलों को व्यापक रूप से उन्नत करने की तैयारी कर रही है. दक्षिण कोरिया को चीन बड़े सुरक्षा खतरे के तौर पर देखता है.

चीनी वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सतह से हवा में प्रहार करने वाली नई प्रणाली सेना की हमले की क्षमता को बढ़ाएगी. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने वायु सेना के प्रवक्ता शेन जिंके के हवाले से कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना स्वदेश निर्मित वायु रक्षा और मिसाइल रोधी प्रणाली का इस्तेमाल करेगी.

शेन ने कहा, ‘‘प्रणाली कम दूरी से लंबी दूरी तक के दायरे में और कम ऊंचाई से अधिक ऊंचाई के लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वायु रक्षा और मिसाइल रोधी प्रणालियां वायु सेना की रणनीतिक क्षमता का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.’’

शेन ने कहा, ‘‘प्रणाली में नई मिसाइलें और लांचिंग प्रणालियां हैं. वायुसेना क्षेत्रीय वायु रक्षा के काम से आगे बढ़कर और आक्रामक तथा रक्षात्मक दोनों तरह से सक्षम हो रही है.’’ इससे पहले अमेरिका निर्मित मिसाइल रोधी प्रणाली को तैनात करने के दक्षिण कोरिया के फैसले के खिलाफ चीन ने बार बार विरोध दर्ज कराया. चीन ने इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया.

दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के सक्रिय परमाणु शस्त्र कार्यक्रम के खिलाफ सुरक्षा के लिए यह कवच जरूरी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, सैन्य उपकरण, मिसाइल तकनीक, दक्षिण कोरिया, भारत, India, China, South Korea, Missile Technology
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com