विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

चीन ने भारतीय सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित मौसम केंद्र बनाया

चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है.

चीन ने भारतीय सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित मौसम केंद्र बनाया
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ‘ क्षेत्रीय संघर्ष ’ की स्थिति में देश की सेना एवं विमानों और मिसाइलों के संचालन में मौसम संबंधी मदद के लिए इस स्टेशन की स्थापना की गयी है. 

यह भी पढ़ें: चीन में बीते साल इतनी घटी मातृ मृत्यु दर, 1.7 करोड़ बच्चों ने लिया जन्म

सरकारी अखबार ‘ ग्लोबल टाइम्स ’ की खबर के मुताबिक तिब्बत के शाननान परिक्षेत्र अंतर्गत ल्हुंजे के युमई में इस केंद्र की स्थापना की गयी है. तिब्बत मौसम ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से मौसम संबंधी अहम मदद उपलब्ध कराएगा. उसमें कहा गया है कि इसके अलावा वह सीमा के विकास और सैनिकों एवं नागरिकों में सामंजस्य स्थापित करने में मददगार साबित होगा. 

VIDEO: प्रदूषण से लड़ने में भारत सुस्त, चीन की लड़ाई दूसरे दौर में
नौ घरों एवं 32 नागरिकों की रिहाइश वाला युमई जनसंख्या के लिहाज से चीन की सबसे छोटी टाउनशिप है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: