विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

पाकिस्तान को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन : रिपोर्ट

पाकिस्तान को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक चित्र
वाशिंगटन: अमेरिका के एक थिंक टैंक ने कहा है कि चीन अब भी पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेच रहा है. संगठन ने परमाणु सामग्री के निर्यात को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और स्थापित प्रक्रिया के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की है.

वाशिंगटन के आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, 'निर्यात पर नियंत्रण के लिए चीन ने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं. हालांकि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का उल्लंघन करके पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेचने और संबद्ध देशों को मिसाइल तकनीक बेचने का बीजिंग का निर्णय चीन को विफल श्रेणी में लाता है.

'परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण की प्रगति का आकलन' शीर्षक के 2013-2016 के अपने रिपोर्ट कार्ड में संगठन ने परमाणु हथियार संबंधी निर्यात नियंत्रण को लेकर चीन को 'एफ' यानी विफल ग्रेड दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परमाणु रिएक्टर, चीन, अमेरिका, Pakistan, Nuclear Reactor, China, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com