विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

चीन कृत्रिम इंटेलीजेंस सिस्‍टम पर आधारित अगली पीढ़ी का मिसाइल विकसित कर रहा

चीन कृत्रिम इंटेलीजेंस सिस्‍टम पर आधारित अगली पीढ़ी का मिसाइल विकसित कर रहा
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन अपनी अगली पीढ़ी का क्रूज मिसाइल विकसित करेगा जो एक मॉड्यूलर डिजाइन पर आधारित है. यह उच्च स्तर की कृत्रिम इंटेलीजेंस प्रणाली से लैस होगा और इसका विशेष युद्ध परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

थर्ड एकेडमी ऑफ चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोर के जनरल डिजाइन डिपार्टमेंट के निदेशक वांग चांगकिंग ने बताया, ‘‘हम नये क्रूज मिसाइलों के इस्तेमाल में एक ऐसा रुख अपनाना चाहते हैं जो हमारे सैन्य कमांडरों को लड़ाई की परिस्थितियों और उनकी खास जरूरतों के मुताबिक सक्षम कर सके.’’

वांग के हवाले से सरकारी चाइना डेली ने बताया, ‘‘हमारी भविष्य की क्रूज मिसाइलों में उच्च स्तर की कृत्रिम इंटेलीजेंस क्षमता है.’’

उन्होंने बताया कि ये कमांडरों को वास्तविक समय के मुताबिक नियंत्रण करने में और ‘दागो और भूल जाओ’ प्रणाली के अनुरूप सक्षम करेंगे. एयरोस्पेस नॉलेज पत्रिका के एडिटर इन चीफ ने बताया कि मॉड्यूलर मिसाइल अपनी विध्वंसक क्षमता और रेंज में बदलाव करने में सक्षम होगा तथा यह जमीन और समुद्र पर निशानों को भेदने में उपयुक्त होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, क्रूज मिसाइल, कृत्रिम इंटेलीजेंस प्रणाली, थर्ड एकेडमी ऑफ चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री, चीन की सेना, China, Cruise Missile, Artificial Intelligence, China Army