विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

चीन ने भारत की एनएसजी दावेदारी को लेकर अमेरिका पर लगाया तथ्यों की अनदेखी का आरोप

चीन ने भारत की एनएसजी दावेदारी को लेकर अमेरिका पर लगाया तथ्यों की अनदेखी का आरोप
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन ने एनएसजी में भारत का प्रवेश नहीं हो पाने के मुद्दे पर अमेरिका पर तथ्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि सियोल में समूह की समापन बैठक में किसी देश विशेष को शामिल करने पर चर्चा नहीं हुई।

चीन का यह जवाब अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री टॉम शेन्नन की बुधवार की उस टिप्पणी के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन की अगुवाई में हुए विरोध के कारण भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में प्रवेश पाने में नाकाम रहा।

शेन्नन ने कहा था कि एक देश 48 सदस्यीय परमाणु कारोबार समूह की सर्वसम्मति को तोड़ सकता है। उन्होंने साथ ही कहा था कि ऐसे सदस्य को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंग लेई ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘एनएसजी पर अमेरिकी अधिकारी की टिप्पणी के संबंध में मैं यह कहना चाहता हूं कि इस अधिकारी को तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है।’’ होंग ने कहा, ‘‘सियोल में समापन बैठक में भारत को शामिल करने का मुद्दा एजेंडे में नहीं था। इसमें किसी देश विशेष को समूह में शामिल करने पर चर्चा नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समापन बैठक की समाचार विज्ञप्ति कहती है कि बैठक में प्रासंगिक देशों को शामिल करने से जुड़े तकनीकी, कानूनी और राजनीतिक सवालों पर विचार किया गया।’’

दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में चीन की नीयत को हिंद महासागर से जोड़ने संबंधी शेन्नन की टिप्पणी पर होंग ने कहा, ‘‘हम इस टिप्पणी से कड़ा असंतोष जताते हैं।’’ शेनोन ने कहा था, ‘‘दक्षिण चीन सागर में चीन जो कर रहा है वह पागलपन है।’’ होंग ने कहा, ‘‘एससीएस पर चीन की मंशा और स्थिति पूरी तरह साफ है। पहली बात तो अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और नौवहन अधिकारियों को बनाए रखना और दूसरा वार्ता तथा सलाह मशविरे के जरिए विवाद को सुलझाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी अधिकारी की टिप्पणियां क्षेत्रीय देशों के बीच मनमुटाव पैदा करने, सही गलत में भ्रम पैदा करने का प्रयास हैं और साथ ही बेहद गैरजिम्मेदाराना भी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका से कहते हैं कि वह एससीएस मुद्दे पर किसी का पक्ष नहीं लेने की प्रतिबद्धता का सम्मान करे। एससीएस में सृजनात्मक भूमिका अदा करे।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएसजी, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, सियोल बैठक, चीन, अमेरिका, भारत की एनएसजी सदस्‍यता, NSG, Nuclear Suppliers Group, Seoul Meeting, China, America, NSG Membership Bid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com