हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव के पास रविवार को सात वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब कलवाड़ी गांव के कुछ निवासियों ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बच्चे का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचित किया.
पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के बाहर कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
उदयपुर के होटल में निकले कोबरा और उसके 18 बच्चे, सुरक्षित किया गया रेस्क्यू
उदयपुर की एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब होटल परिसर के गार्डन में एक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ नजर आए. सूचना मिलते ही वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी सहयोगी कोमल गमेती के साथ मौके पर पहुंचे और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
मुंबई में बीती रात से हो रही है मूसलधार बारिश
मुंबई में बीती रात से मूसलधार बारिश हो रही है. अंधेरी सबवे को बंद किया गया है, कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर में येलो अलर्ट जारी किया है. रायगड़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
सावन की सोमवारी पर गाजियाबाद में की गई पुष्प वर्षा
सावन की सोमवारी पर गाजियाबाद में पुष्प वर्षा की गई. हेलीकॉप्टर से ये पुष्प वर्षा की गई.
रेड अलर्ट के चलते 21 जुलाई को नैनीताल जिले के समस्त स्कूल बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग 21 जुलाई को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. साथ ही "रेड अलर्ट" जारी किया गया है. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के सात जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मंडी के पंडोह में देर रात से बारिश हो रही. जबकि भारी लैंडस्लाइड से चंडीगढ़ मनाली हाई वे बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश के सात जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
भारी बारिश के कारण मंडी के थुनाग में स्कूल बंद
भारी बारिश के कारण मंडी के थुनाग में स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. मंडी डीसी ने नोटिफिकेशन जारी कर भारी बारिश के कारण स्कूल को बंद रखने को कहा है.
श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या
#WATCH | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार के अवसर पर नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/Um2fOHB4Gd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025