विज्ञापन

30 साल पुराने सॉन्ग का नया वर्जन YouTube पर नंबर वन, Anjali Arora के गाने को 5 दिन में मिले 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Dil Pe Chalai Churiya Trending Version On Youtube: 1995 में आई बेवफा सनम का गाना दिल पे चलाई छूरियां का नया वर्जन यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

30 साल पुराने सॉन्ग का नया वर्जन YouTube पर नंबर वन, Anjali Arora के गाने को 5 दिन में मिले 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज
दिल पे चलाई छुरियां में कच्चा बादाम गर्ल का जलवा
नई दिल्ली:

90 के दशक का पॉपुलर गाना दिल पे चलाई छूरियां गाना इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन यह पुराना गाना तो है. लेकिन सोनू निगम ने अपनी आवाज के साथ राजू कलाकार ने टाइल्स के दो टुकड़े के साथ  इस फिल्म को ट्रेंडिग बना दिया है. वहीं गाने की खास बात यह है कि इसमें कच्चा बादाम गर्ल फेम अंजलि अरोड़ा नजर आ रहीं हैं. गाना जहां यूट्यूब म्यूजिक पर नंबर वन बना हुआ है तो वहीं 5 दिनों में गाने को 1 करोड़ 80 लाख (18 मिलयन) से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. जबकि हर सेकंड के साथ इसके व्यूज बढ़ रहे हैं. 

नए म्यूजिक वीडियो में राजू कलाकार और अंजलि अरोड़ा के अलावा सोशल मीडिया के कुछ जाने पहचाने चेहरे जैसे राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. जबकि गाने में मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की आवाज सुनने को मिल रही है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोनू निगम ने ही 30 साल पुराने गाने को आवाज दी थी. वहीं राजू कलाकार को उनके टाइल्स के दो टुकड़े से म्यूजिक देने के लिए जाना जाता है. 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, सोनू निगम सर को बहुत धन्यवाद जिन्होंने कलाकार को पहचाना और इस मुकाम तक पहुंचाया. दूसरे यूजर ने लिखा, 30 साल बाद आज ये गाना ट्रेंडिग है. तीसरे यूजर ने लिखा, गजब यार. चौथे यूजर ने लिखा, यह मजेदार कोलाब है. पांचवे यूजर ने लिखा, बहुत खूब मेकओवर 90 के दशक का 21वीं सदी में. 

गौरतलब है कि दिल पे चलाई छूरियां गाना रोमांटिक ड्रामा फिल्म बेवफा सनम का है, जो 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कृष्णा कुमार और शिल्पा शिरोड़कर लीड रोल में नजर आए थे. जबकि  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अलावा गाने भी काफी हिट हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com