विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

चीन : 10 मिनट के अंदर 49 वाहन आपस में टकराए, 16 लोगों की मौत

यह दुर्घटना हुनान प्रांत के चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई. सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए. 

चीन : 10 मिनट के अंदर 49 वाहन आपस में टकराए, 16 लोगों की मौत
दुर्घटना में 8 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. (प्रतीकात्‍मक)
बीजिंग :

मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई. यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई. सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए. 

खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए. 

इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. 

ये भी पढ़ें :

* चीन से कुछ अहम कच्चे माल के आयात पर निर्भरता कम करने की जरूरत: NITI आयोग
* अमेरिका ने कैरोलिना तट के पास संदिग्ध चीनी 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया
* वीडियो में देखिए, कैसे अमेरिकी मिसाइल से गिरा चीन का जासूसी गुब्बारा


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com