विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

बाल मजदूरी ‘मानवता के खिलाफ सबसे घृणित अपराध’ : सत्यार्थी

बाल मजदूरी ‘मानवता के खिलाफ सबसे घृणित अपराध’ : सत्यार्थी
कैलाश सत्यार्थी की फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र:

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सोमवार को वैश्विक विकास एजेंडा में भाग लेते हुए बाल मजदूरी को ‘‘मानवता के खिलाफ सबसे घृणित अपराध’’ बताया। उन्होंने इस अभिशाप से त्रस्त दुनियाभर के लाखों बच्चों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए कड़ी राजनीतिक इच्छाशक्ति का आह्वान किया।

सत्यार्थी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि पिछले कुछ दशकों में बाल मजदूरी की संख्या घटी नहीं है बल्कि यह 55 लाख पर ठहर गई है। उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ इस सबसे घृणित अपराध का खात्मा करने में हमने कोई खास प्रगति नहीं की है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि आज भी समाज में बाल मजदूरी कायम है।

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सत्यार्थी गैर सरकारी संगठन रिलेशंस सेक्शन, आउटरिच डिविजन, डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन (डीपीआई) की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान में शिरकत करने आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोबेल पुरस्कार, कैलाश सत्यार्थी, बाल मजदूरी, संयुक्त राष्ट्र, Child Slavery, Humanity, Crime, Kailash Satyarthi