अमेरिका में शिकागो के पास दो अलग-अलग घरों में हुई गोलीबारी (US Shooting) में करीब 7 लोगों की मौत हो गई, ये जानकारी आज अधिकारियों के हवाले से सामने आई है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना इलिनोइस के जोलियट में वेस्ट एकर्स रोड के 2200 ब्लॉक में हुई. गोलीबारी करने वाला संदिग्ध फिलहाल फरार है. उसकी पहचान रोमियो नेंस के तौर पर की गई है.
ये भी पढ़ें-"कुछ गलतियां हुईं" : इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले को लेकर बोला हमास
शिकागो में हुई गोलीबारी में 7 की मौत
जोलीट के पुलिस प्रमुख बिल इवांस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधत करते हुए कहा, दो घरों में कुल सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना का संदिग्ध 23 साल का नेंस इन घरों के आसपास ही रहता था. जोलीट पुलिस विभाग का कहना है किलाल रंग की टोयोटा कैमरी चलाने वाले नेंस को हथियारों से लैस और बहुत ही खतरनाक" माना जाना चाहिए.
ACTIVE INCIDENT (UPDATED) JANUARY 22, 2024 3:00 PM
— Joliet Police Department (@JolietPolice) January 22, 2024
At this moment, Detectives and Officers are conducting an active homicide investigation after Officers located multiple deceased individuals who had sustained gunshot wounds in two homes in the 2200 block of West Acres Road. pic.twitter.com/zOTKSjs0RC
पुलिस का कहना है कि अगर किसी को भी नेंस या उसकी कार के बारे में कोई भी जानकारी मिलो तो वह अपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसी से संपर्क करे.
अमेरिका में बढ़ रहीं गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की ये कोई पहली घटना नहीं है. अमेरिका बड़ी संख्या में सामूहिक गोलीबारी और बंदूक हिंसा की घटनाओं से लगातार जूझ रहा है.अमेरिकी बंदूक हिंसा की घटनाओं की रिपोर्ट करने वाले गन वायलेंस आर्काइव द्वारा इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी महीने में अब तक 875 से ज्यादा मौतें गोलीबारी में हुई हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड़े और कुछ क्षेत्रों को क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ देना चाहिए : ममता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं