विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2021

Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले बॉस विशाल गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर : रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, Better.com के बोर्ड ने लीडरशिप और कल्चरल एसेसमेंट के काम के लिए एक थर्ड पार्टी फर्म को भी जोड़ा है. 

Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले बॉस विशाल गर्ग तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर : रिपोर्ट
विशाल गर्ग ने भारत और अमेरिका में 900 कर्मचारियों की छंटनी की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जूम (Zoom) कॉल पर 900 कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले Better.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा जा रहा है. अमेरिका की डिजिटल  मॉर्गेज कंपनी के बोर्ड के ई-मेल के हवाले से यह जानकारी मिली है.  इस हफ्ते की शुरुआत में गर्ग ने जूम कॉल के जरिये 900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. उनका वीडियो वायरल हो गया था. छंटनी के तरीके को लेकर आलोचना होने के बाद गर्ग ने माफी मांगी थी. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वाइस ने ई-मेल के हवाले से कहा कि विशाल गर्ग की जगह चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रेयान कंपनी के रोजमर्रा के फैसले लेंगे और निदेशक मंडल (बोर्ड) को रिपोर्ट करेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Better.com के बोर्ड ने लीडरशिप और कल्चरल एसेसमेंट के काम के लिए एक थर्ड पार्टी फर्म को भी जोड़ा है. 

READ ALSO: Zoom Call पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले CEO क्या खुद इससे बच सकते हैं? आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पूछा

गर्ग ने जूम के जरिये आयोजित वेबिनार के दौरान 900 से अधिक कर्मचारियों को अचानक से नौकरी से हटा दिया था.  उन्होंने बाजार दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला देते हुए अमेरिका और भारत में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.

मकान मालिकों को आवास ऋण समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाली बेटर डॉट कॉम की स्थापना 2016 में हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com